Advertisement
Advertisement
Advertisement

सचिन तेंदुलकर नहीं राहुल द्रविड़ की वजह से मिली थी 25 साल के धोनी को कप्तानी, जानें सच्चाई

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान एम एस धोनी आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। धोनी ने ना केवल अपनी बल्लेबाजी बल्कि अपनी चतुर कप्तानी से भी क्रिकेट जगत में अपना लोहा मनवाया है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma June 08, 2021 • 19:37 PM
Cricket Image for It Was Because Of Rahul Dravid Not Sachin Tendulkar That Ms Dhoni Got The Captainc
Cricket Image for It Was Because Of Rahul Dravid Not Sachin Tendulkar That Ms Dhoni Got The Captainc (Image Source: Google)
Advertisement

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान एम एस धोनी आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। धोनी ने ना केवल अपनी बल्लेबाजी बल्कि अपनी चतुर कप्तानी से भी क्रिकेट जगत में अपना लोहा मनवाया है। लेकिन यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि धोनी को 25 साल की उम्र में कप्तान बनाने के पीछे सचिन तेंदुलकर से ज्यादा राहुल द्रविड़ का हाथ था।

भारतीय टीम मैनेजमेंट ने सभी को चौंकाते हुए साल 2007 के विश्व कप टी20 में युवा धोनी को कप्तान बना दिया था। जिस वक्त धोनी को कप्तान बनाया गया था उस वक्त टीम इंडिया में उनके आए महज 2 से 3 साल हुए थे। टीम इंडिया ने साल 2007 के वनडे विश्व कप में काफी शर्मनाक प्रदर्शन किया था जिसके बाद टीम के सीनियर खिलाड़ियों पर लगातार सवाल उठ रहे थे।

Trending


उस समय के वनडे और टेस्ट कप्तान राहुल द्रविड़ वो शख्त थे जिन्होंने सबसे पहले धोनी को कप्तानी देने का सुझाव दिया था। इसके साथ ही राहुल द्रविड़ ने सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर जो टी20 विश्व कप खेलना चाहते थे उनसे बातचीत कर युवा खिलाड़ियों को टी20 क्रिकेट में मौका देने की बात कही थी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by M S Dhoni (@mahi7781)

राहुल द्रविड़ ने सचिन और सौरव जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से कहा था कि अब वक्त आ गया है कि हमें रोहित शर्मा और गौतम गंभीर जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए। इसके बाद जब बीसीसीआई के अध्यक्ष शरद पवार ने सचिन से कप्तानी करने की बात की तो उन्होंन धोनी के नाम का सुझाया दिया वहीं द्रविड़ से पूछने पर भी उन्होंने धोनी का ही नाम लिया था।


Cricket Scorecard

Advertisement