Hardik Pandya and Pollard (Hardik Pandya and Pollard)
गुरुवार (1 सितंबर) को मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुए मैच में मुंबई की टीम ने 48 रनों से बाजी मारी। आखिरी के तीन ओवरों में मुंबई के बल्लेबाजों ने तबातोड़ बल्लेबाजी करते हुए कुल 63 रन बनाए है। तब मुंबई के तरफ से क्रिज पर पोलार्ड और हार्दिक पांड्या मौजूद थे।
हार्दिक पांड्या ने इस पारी के बारे में एक मजेदार खुलासा करते हुए कहा कि मुंबई की पारी के 20वें ओवर में पंजाब के ऑफ स्पिनर कृष्णपा गौतम को गेंदबाजी पर आता देख उनके मुंह में पानी आ गया था।
पंजाब के स्पिनर गौतम के इस ओवर में कुल 25 रन आये जिसमें 4 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। एक छक्का हार्दिक के बल्ले से तो वहीं तीन पोलार्ड के बल्ले से आया।