आईपीएल में ऐसे कई घरेलू आए जिन्होंने अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया और अपने दम पर कुछ मैच में जितवाए लेकिन उन्हें फिर भी इस टी20 लीग में लगातार खेलने का मौका नहीं मिला।
इन्हीं खिलाड़ियों में से एक है आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले जगदीश सुचिथ। साल 2015 में मुंबई को दूसरी बार खिताब दिलाने में जगदीश ने भी अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने उस सीजन 10 विकेट चटकाने के अलावा बल्ले से कीमती 48 रन भी बनाए थे। जब मुंबई ने साल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को हराकर अपना तीसरा खिताब जीता तब भी वो डीप मिड-विकेट पर खड़े थे और उन्होंने डेनियल क्रिस्चियन को रन आउट करवाने में अहम भूमिका निभाई थी।
अब जगदीश ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा है कि उन्होंने आईपीएल में अच्छा किया लेकिन कर्नाटक की ओर से उन्हें कम मौके मिले क्योंकि वहां पहले से ही कृष्णप्पा गौतम और श्रेयस गोपाल मौजूद थे। गौतम ने घरेलू टीम कर्नाटक के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और इसलिए उनका चुनाव श्रीलंका दौरे के लिए हुआ है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कई फ्रेंचाइजियों को ये लगता है कि 'क्या यह सही में लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है?'