जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क ने 27 गेंदों में 84 रन ठोककर तोड़ा एडम गिलक्रिस्ट का महारिकॉर्ड,इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) ने शनिवार (27 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ आईपीएल 2024 के मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से...
इस दौरान फ़्रेज़र-मैकगर्क ने 15 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। जो आईपीएल इतिहास में संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है। बता दें कि फ़्रेज़र-मैकगर्क ने इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी 15 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था। वह पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने दो बार 15 गेंदों में अर्धशतक लगाया है। इसके अलावा वह पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल में दो अर्धशतक 300 से ज्यादा की स्ट्राईक रेट से बनाए हैं।
Jake Fraser-McGurk becomes the FIRST ever player with 2 IPL fifty-plus scores at 300+ strike-rate.
Last Saturday at Delhi
scores 65(18) v SRH
This Saturday at Delhi
scores 84(27) v MI
Achieves this in ONLY 5 matches of IPL career!!pic.twitter.com/cB8gPPhHdmTrending
— Kausthub Gudipati (@kaustats) April 27, 2024
इसके अलावा फ़्रेज़र-मैकगर्क आईपीएल में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने मुंबई के खिलाफ अपनी इस पारी में पावरप्ले के दौरान 78 रन बनाए थे। इस लिस्ट में उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2009 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पावरप्ले में 74 रन बनाए थे।
उन्होंने इस मैच में अभिषेक पोरेल (36 रन) के साथ मिलकर दिल्ली को तूफानी शुरूआत दी और 7.3 ओवर में पहले विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की।
Most runs by a batsman in Powerplay (IPL)
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) April 27, 2024
87 Suresh Raina CSK vs PK Wankhede 2014
84 Travis Head SRH vs DC Delhi 2024
78 Jake Fraser McGurk DC vs MI Delhi 2024 *
74 Adam Gilchrist Deccan vs DC Centurion 2009
डेब्यू आईपीएल सीजन खेल रहे फ़्रेज़र-मैकगर्क का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। अभी तक 5 मैच में उन्होंने 49.40 की औसत और 237.50 की स्ट्राईक रेट से 247 रन बनाए हैं। आईपीएल में पहली पांच पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में रोहित शर्मा को पछाड़कर पांचवें स्थान पर आ गए हैं। रोहित ने आईपीएल में डेब्यू के बाद पहली पांच पारी मे 235 रन बनाए थे।
Most Runs after 5 IPL innings
— The Cricket Panda (@TheCricketPanda) April 27, 2024
295: Shaun Marsh (SR 136)
280: Lendl Simmons (SR 131)
262: Jonny Bairstow (SR 167)
251: Andrew Symonds (SR 157)
247: Fraser-McGurk (SR 238)*
235: Rohit Sharma (SR 154)
Also Read: Live Score
बता दें कि रहे फ़्रेज़र-मैकगर्क को आईपीएल 2024 के ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था। लेकिन लुंगी एंगिडी के रिप्लेसमेंट के तौर पर दिल्ली ने उन्हें अपना साथ जोड़ा था और इसके लिए 50 लाख रुपये खर्च किए थे।