दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) ने शनिवार (27 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ आईपीएल 2024 के मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। 22 साल के फ़्रेज़र-मैकगर्क ने 27 गेंदों में 11 चौकों औऱ 6 छक्कों की मदद से 84 रन की पारी खेली।
इस दौरान फ़्रेज़र-मैकगर्क ने 15 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। जो आईपीएल इतिहास में संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है। बता दें कि फ़्रेज़र-मैकगर्क ने इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी 15 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था। वह पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने दो बार 15 गेंदों में अर्धशतक लगाया है। इसके अलावा वह पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल में दो अर्धशतक 300 से ज्यादा की स्ट्राईक रेट से बनाए हैं।
Jake Fraser-McGurk becomes the FIRST ever player with 2 IPL fifty-plus scores at 300+ strike-rate.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) April 27, 2024
Last Saturday at Delhi
scores 65(18) v SRH
This Saturday at Delhi
scores 84(27) v MI
Achieves this in ONLY 5 matches of IPL career!!pic.twitter.com/cB8gPPhHdm
इसके अलावा फ़्रेज़र-मैकगर्क आईपीएल में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने मुंबई के खिलाफ अपनी इस पारी में पावरप्ले के दौरान 78 रन बनाए थे। इस लिस्ट में उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2009 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पावरप्ले में 74 रन बनाए थे।