Advertisement

वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में 2 बदलाव, मैक्सवेल की जगह 29 गेंद में शतक जड़ने वाला बल्लेबाज शामिल 

Australia vs West Indies ODI:वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले तीन वनडे मैच की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में दो बड़े बदलाव हुए हैं। ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। उनकी जगह...

Advertisement
वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में 2 बदलाव, मैक्सवेल की जगह 29 गेंद में शतक जड़ने वाला
वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में 2 बदलाव, मैक्सवेल की जगह 29 गेंद में शतक जड़ने वाला (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 22, 2024 • 10:05 AM

21 साल के फ़्रेज़र-मैकगर्क पिछले साल अक्टूबर में साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए 29 गेंदों में लिस्ट ए शतक जड़कर सुर्खियों में आए थे। यह 50 ओवर क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी द्वारा जड़ा गया सबसे तेज शतक था। मौजदा बीबीएल सीजन में उन्होंने 158.64 की स्ट्राईक रेट से 257 रन बनाए। इंटरनेशनल लीग-20 में दुबई कैपिटल्स के लिए डेब्यू पर उन्होंने 25 गेदों में 54 रन की पारी खेली। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 22, 2024 • 10:05 AM

फ़्रेज़र-मैकगर्क के अलावा तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट भी टीम में हैं, जिन्होंने मौजूदा बीबीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए। दोबारा चोटिल हुए झाय रिचर्डसन की जगह बार्टलेट को टीम में शामिल किया गया है। 

Trending

ऑस्ट्रेलिया औऱ वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए पहला मैच 2 फरवरी को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इसके बाद अगले दो मुकाबले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और कैनबरा के मनुका ओवल में खेले जाएंगे। स्टीव स्मिथ इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी करेंगे। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

Also Read: Live Score

स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, लांस मॉरिस, जेवियर बार्टलेट, मैट शॉर्ट, एडम ज़ाम्पा।

Advertisement


Advertisement