England vs West Indies 1st Test: इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson Test Record) के पास बुधवार (10 जुलाई) से वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में कपिल देव का खास रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। बता दें कि 41 साल के एंडरसन के करियर का यह आखिरी मैच है।
एंडरसन अगर इस मैच में 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट मे कपिल देव को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। कपिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 25 टेस्ट मैच में 89 विकेट लिए हैं। वहीं एंडरसन अभी तक कैरेबियाई टीम के खिलाफ 22 टेस्ट में 87 विकेट हासिल कर चुके हैं।
इस लिस्ट में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ हैं, जिन्होंने 23 टेस्ट में 110 विकेट चटकाए हैं।