भारत के खिलाफ जीत से जोश में आए जेम्स एंडरसन,श्रीलंका,वेस्टइंडीज दौरे को लेकर कही ऐसी बात
लंदन, 13 सितंबर (CRICKETNMORE)| भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में रिकॉर्ड बनाने वाले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने चयकर्ताओं से उन्हें शीतकालीन दौरों के लिए आराम न देने का आग्रह किया है। 36 वर्षीय एंडरसन
लंदन, 13 सितंबर (CRICKETNMORE)| भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में रिकॉर्ड बनाने वाले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने चयकर्ताओं से उन्हें शीतकालीन दौरों के लिए आराम न देने का आग्रह किया है। 36 वर्षीय एंडरसन ने चयनकर्ताओं से कहा कि वह श्रीलंका और वेस्टइंडीज दौरे में से किसी एक भी दौरे पर आराम नहीं चाहते हैं।
PHOTOS: एबी डी विलियर्स की वाइफ डेनियल हैं बहुत खूबसूरत, जरूर देखें
Trending
उल्लेखनीय है कि एंडरसन ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में आस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा के टेस्ट क्रिकेट में 563 विकेट लेने के रिकॉर्ड को तोड़ा था। एंडरसन 143 मैचों में 564 विकेट के साथ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।
एंडरसन ने कहा, "मैं और स्टुअर्ट व्हाइट बॉल क्रिकेट नहीं खेलते हैं और हमारे पास मानसिक और शारीरिक रूप से अगली सीरीज के लिए स्वयं को सही स्थिति में रखने का समय है। मुझे ऐसा लगता है कि मेरे पास टेस्ट सीरीज से पहले पूरी तरह से बेहतर होने का समय है।"
इंग्लैंड के श्रीलंका दौरे की शुरूआत 5 अक्टूबर से होगी। वनडे औऱ टी-20 सीरीज के बाद 6 नवंबर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।