Advertisement
Advertisement
Advertisement

IND vs NZ: टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का एलान

6 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ 22  सितंबर से शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लए न्यूजीलैंड के अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। टीम में ऑलराउंडर जिमी नीशम की वापसी हुई है

Advertisement
 टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का एलान
टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का एलान ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 06, 2016 • 02:50 PM

6 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ 22  सितंबर से शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लए न्यूजीलैंड के अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। टीम में ऑलराउंडर जिमी नीशम की वापसी हुई है जो पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के दौरान पीठ दर्द से पीड़ित थे और उन्हें बीच में ही वापस अपने वतन लौटना पड़ा था। उसके बाद से वह लगातार टीम से बाहर भी चल रहे थे।  इस टीम में मैट हेनरी और लेग स्पिनर जीत रावल को मौका नहीं दिया गया है। PHOTOS: देखें दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ, खूबसूरती देखकर रह जाएंगे दंग

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 06, 2016 • 02:50 PM

न्यूजीलैंड टीम के चयनकर्ता गेविन लार्सेन ने प्रेस रिलीज के माध्यम से कहा, ' कड़ी मेहनत  के चलते नीशम ने टेस्ट टीम में वापसी की है। उन्होंने दर्शाया है कि वह वापसी करने के लिए शारीरिक तौर पर तैयार हैं। उनके आने से टीम को मजबूती मिलेगी और डग ब्रेसवेल की मदद से टीम का संतुलन बेहतर होगा। भारत में स्पिनरों के लिए मददगार पिच बन सकती है, जिसमें तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हमारे लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।' ये भी पढ़ें:  IPL को टक्कर देने भारत में आई नई T20 लीग, टीमों का हुआ एलान 

Trending

न्यूजीलैंड की टीम 11 सितंबर को भारत दौरे पर आएगी। इसके बाद वह नई दिल्ली में एक तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेलेगी। न्यूजीलैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट कोलकाता में 30 सितंबर से होगा जबकि अंतिम टेस्ट मैच इंदौर में 8 अक्टूबर से होगा।   Photos: जब हॉट दीपिका पादुकोण के साथ युवराज सिंह ने किया रैंप वॉक

टेस्ट सीरीज के बाद 16 अक्टूबर से पांच मैचों की वन-डे सीरीज का शुभारंभ होगा। सभी वन-डे मैच डे/नाईट होंगे। लेकिन अभी वन डे टीम का एलान किया जाना बाकी है।  

टीम : केन विलियम्सन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रैसवेल, मार्क क्रैग, मार्टिन गप्टिल, टॉम लाथम, जिमी नीशम, हेनरी निकोलस, ल्युक रोंची, मिचेल सेंटनर, इश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वेगनर, बीजे वाटलिंग।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement