Advertisement
Advertisement
Advertisement

अब इस टीम का चयनकर्ता बनना चाहता है यह महान दिग्गज

मेलबर्न, 18 अक्टूबर | आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ और पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने आस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता के पद में अपनी रूचि जाहिर की है। सीए के मौजूदा मुख्य चयनकर्ता रोड मार्श का कार्यकाल अगले साल

Advertisement
अब इस टीम का चयनकर्ता बनना चाहता है यह महान दिग्गज
अब इस टीम का चयनकर्ता बनना चाहता है यह महान दिग्गज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 18, 2016 • 09:41 PM

मेलबर्न, 18 अक्टूबर | आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ और पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने आस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता के पद में अपनी रूचि जाहिर की है। सीए के मौजूदा मुख्य चयनकर्ता रोड मार्श का कार्यकाल अगले साल खत्म हो रहा है और क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) उनकी सेवा और न लेने की बात कह चुका है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 18, 2016 • 09:41 PM

BREAKING: दूसरे वनडे से भी बाहर हुआ टीम इंडिया का यह साथी, धोनी हुए परेशान

मौजूदा चयन समिति में मार्श के साथ मार्क वॉ, ट्रेवर होन्स, बुपा और टीम के मुख्य कोच डारेन लेहमन शामिल हैं। सोमवार को दुनिया के सफलतम कप्तानों में शुमार स्टीव ने कहा कि वह चयनसमिति में अपने भाई का साथ देने को तैयार हैं।

Trending

माइकल क्लार्क ने ऐसी ड्रीम टेस्ट टीम चुनकर इस महान खिलाड़ी का उड़ाया मजाक

समाचार-पत्र 'सिडनी मॉर्निग हेराल्ड' ने वॉ के हवाले से लिखा, "अगर मौका मिलेगा तो मैं कोशिश करूंगा। लेकिन कई चीजें होती हैं जिनसे आपको गुजरना होता है और देखना होता है कि यह सही समय है कि नहीं।"

BREAKING: गौतम गंभीर और ईशांत शर्मा की वापसी, फिर से दिखेंगे क्रिकेट के मैदान पर

उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि आस्ट्रेलिया में क्रिकेट की अच्छी समझ रखने वाले कई लोग हैं। मुझे अब तक किसी ने इसके बारे में नहीं पूछा है, मैं इस बारे में सोचूंगा।" स्टीव के अलावा गिलेप्सी ने भी इस रोल में अपनी दिलचस्पी दिखाई है। गिलेस्पी पांच साल बाद आस्ट्रेलिया लौटे हैं। वह इससे पहले इंग्लैंड के काउंटी क्लब यॉर्कशर को प्रशिक्षण दे रहे थे।

OMG: कोहली के हमशक्ल के साथ किया गया ऐसा सलूक, स्टेडियम से बाहर निकाला गया

गिलेस्पी ने कहा, "अगले साल मुख्य चयनकर्ता का पद खाली हो रहा है और मैं शायद इसके लिए अपना नाम दे सकता हूं।" उन्होंने कहा, "मैं पिछले पांच वर्षो से यॉर्कशर के लिए टीम का चयन करता आ रहा हूं। मैं किसी भी संभावना से इनकार नहीं करता। अगर मौका होगा तो मैं कोशिश करूंगा।"

Advertisement

TAGS
Advertisement