अब इस टीम का चयनकर्ता बनना चाहता है यह महान दिग्गज ()
मेलबर्न, 18 अक्टूबर | आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ और पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने आस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता के पद में अपनी रूचि जाहिर की है। सीए के मौजूदा मुख्य चयनकर्ता रोड मार्श का कार्यकाल अगले साल खत्म हो रहा है और क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) उनकी सेवा और न लेने की बात कह चुका है।
BREAKING: दूसरे वनडे से भी बाहर हुआ टीम इंडिया का यह साथी, धोनी हुए परेशान
मौजूदा चयन समिति में मार्श के साथ मार्क वॉ, ट्रेवर होन्स, बुपा और टीम के मुख्य कोच डारेन लेहमन शामिल हैं। सोमवार को दुनिया के सफलतम कप्तानों में शुमार स्टीव ने कहा कि वह चयनसमिति में अपने भाई का साथ देने को तैयार हैं।