Advertisement

गिलेस्पी ने इंग्लिश क्रिकेट काउंटी ससेक्स के साथ मुख्य कोच के करार को 2022 तक के लिए बढ़ा लिया है

10 अक्टूबर। आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने इंग्लिश क्रिकेट काउंटी ससेक्स के साथ मुख्य कोच के करार को 2022 तक के लिए बढ़ा लिया है। गिलेस्पी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "मैं ससेक्स के साथ अपना करार...

Advertisement
गिलेस्पी ने इंग्लिश क्रिकेट काउंटी ससेक्स के साथ मुख्य कोच के करार को  2022 तक के लिए बढ़ा लिया है I
गिलेस्पी ने इंग्लिश क्रिकेट काउंटी ससेक्स के साथ मुख्य कोच के करार को 2022 तक के लिए बढ़ा लिया है I (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Oct 10, 2019 • 03:10 PM

10 अक्टूबर। आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने इंग्लिश क्रिकेट काउंटी ससेक्स के साथ मुख्य कोच के करार को 2022 तक के लिए बढ़ा लिया है। गिलेस्पी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "मैं ससेक्स के साथ अपना करार बढ़ा करा काफी खुश हूं। मुझे यह जगह काफी पसंद है। जब से मैं इस क्लब के साथ जुड़ा हूं तब से यहां हर कोई मुझे शानदार लगा है।"

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हम सही दिशा में जा रहे हैं, जो अच्छी बात है। मैं बाकी के खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के प्रयास को नकार नहीं सकता। हम सभी एक ही रास्ते पर हैं। हर कोई क्लब के लिए अच्छा ही चाहता है। मुझे लगता है कि हम अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहे हैं।"

दाएं हाथ के पूर्व गेंदबाज ने 2018 में ससेक्स के साथ करार किया था। वह टी-20 ब्लास्ट में सकेस्क शार्क्‍स को नॉकआउट दौर तक ले गए थे।

ससेक्स के मुख्य कार्यकारी रॉब एंड्रयू ने कहा, "हम इस बात की घोषणा कर बेहद खुश हैं कि गिलेस्प ने अपना करार 2022 तक बढ़ा दिया है। अगले कुछ वर्षो में कई तरह के बदलाव होने हैं और हम चाहते हैं कि इस प्रक्रिया में निरंतरता बनी रहे।"

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
October 10, 2019 • 03:10 PM

Trending

Advertisement

Advertisement