किंग्सटन, 4 अगस्त (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ कराने के बाद मेजबान टीम वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने अपने बल्लेबाजों की जमकर प्रशंसा की और आगे भी इसी तरह से जुझारुपन दिखाने को कहा है। वेस्टइंडीज ने अपने संघर्षपूर्ण खेल से भारत के दूसरे टेस्ट मैच को जीतने के सपने को साकार नहीं होने दिया और मैच ड्रॉ करा लिया। 88 साल के इतिहास में पहली बार वेस्टइंडीज की इस चौकड़ी ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड।
मेजबान टीम के लिए हरफनमौला खिलाड़ी रास्टन चेस ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पहले गेंद से पांच विकेट अपने नाम किए, इसके बाद 269 गेंदों में नाबाद 137 रनों की पारी खेल मैच ड्रॉ करा दिया।
48 रनों पर चार विकेट गंवा देने के बाद मेजबान टीम ने चेस के अलावा जर्मेन ब्लैकवुड (62), शॉन डॉवरिच (74) और कप्तान जेसन होल्डर (नाबाद 64) के दम पर वापसी करते हुए भारत को लगातार दूसरी जीत से महरूम रखा।