Advertisement
Advertisement
Advertisement

जेसन रॉय ने तूफानी शतक जड़कर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 19 गेंदों में 78 रन बनाकर रच दिया इतिहास

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज जेसन ऱॉय (Jason Roy) ने शुक्रवार (3 मार्च) को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ ढाका में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का 12वां शतक जड़ा। रॉय...

Advertisement
Jason Roy equals Marcus Trescothick for the most centuries by an England opener in ODIs
Jason Roy equals Marcus Trescothick for the most centuries by an England opener in ODIs (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 03, 2023 • 02:53 PM

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज जेसन ऱॉय (Jason Roy) ने शुक्रवार (3 मार्च) को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ ढाका में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का 12वां शतक जड़ा। रॉय ने 124 गेंदों में 18 चौकों और 1 छक्के की मदद से 132 रन की शानदार पारी खेली। अपनी पारी में 78 रन उन्होंने 19 गेंदों में सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए बनाए। शाकिब अल हसन के हाथों एलबीडबल्यू आउट होकर रॉय पवेलियन लौटे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 03, 2023 • 02:53 PM

बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक 

Trending

इंग्लैंड के लिए बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में रॉय संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। रॉय ने पूर्व बल्लेबाज मार्कस ट्रेस्कोथिक की बराबरी की, जिन्होंने इंग्लैंड के लिए वनडे में ओपनिंग करते हुए 12 शतक जड़े थे। 11 शतक के साथ जॉनी बेयरस्टो इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। 

रॉय इंग्लैंड के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वके मामले में भी संयुक्त रूप के तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में उनसे आगे सिर्फ जो रूट और इयोन मोर्गन है। वनडे में रूट ने 16 और पूर्व बल्लेबाज मोर्गन ने 13 शतक जड़े हैं।  

पिछली पांच पारियों में जेसन का यह दूसरा वनडे शतक है। इससे पहले उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में 113 रन की पारी खेली थी। पिछली तीन पारियों में वह सिंगल डिजिट में ही आउट हो गए थे।  

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

रॉय ने कप्तान जोस बटलर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 109 रनों की शानदार साझेदारी की। 

Advertisement

Advertisement