इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज जेसन ऱॉय (Jason Roy) ने शुक्रवार (3 मार्च) को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ ढाका में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का 12वां शतक जड़ा। रॉय ने 124 गेंदों में 18 चौकों और 1 छक्के की मदद से 132 रन की शानदार पारी खेली। अपनी पारी में 78 रन उन्होंने 19 गेंदों में सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए बनाए। शाकिब अल हसन के हाथों एलबीडबल्यू आउट होकर रॉय पवेलियन लौटे।
बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक
इंग्लैंड के लिए बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में रॉय संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। रॉय ने पूर्व बल्लेबाज मार्कस ट्रेस्कोथिक की बराबरी की, जिन्होंने इंग्लैंड के लिए वनडे में ओपनिंग करते हुए 12 शतक जड़े थे। 11 शतक के साथ जॉनी बेयरस्टो इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं।
Jason Roy Smashed His 12th ODI Ton In The Second ODI Against Bangladesh!#CricketTwitter #BANvENG #England #JasonRoy pic.twitter.com/xmHBRxfOYg
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 3, 2023