आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है और इस समय वो अंक तालिका में 6 अंकों के साथ 9वें स्थान पर हैं। उन्हें टूर्नामेंट में बने रहने के लिए अपने अगले मुकाबलों में जीतने की जरूरत होगी और इसकी शुरुआत उन्हें शनिवार, 27 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले से करनी होगी। मुंबई के लिए अच्छी बात ये है कि स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह गेंद से शानदार फॉर्म में हैं लेकिन लगता है कि बुमराह सिर्फ गेंद से ही नहीं बल्ले से भी धमाल मचाना चाहते हैं।
जी हां, दिल्ली के खिलाफ मुकाबले से पहले बुमराह ने नेट्स सेशन में काफी बल्लेबाजी की और इस दौरान उन्होंने कई तगड़े शॉट्स भी लगाए। ऐसे में दिल्ली के खिलाफ मैच में अगर बुमराह की बल्लेबाजी आई तो वो अपने बल्ले के ज़ौहर दिखा सकते हैं। नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मौजूदा आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस दूसरी बार दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ने वाली है। अपने पहले मुकाबले में, MI ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में DC पर 29 रन से जीत दर्ज की थी।
मुंबई इंडियंस ने अपने एक्स हैंडल से एक वीडियो साझा किया है जिसमें जसप्रीत बुमराह को बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान बुमराह कई तरह के बड़े शॉट्स भी खेलते हैं। बुमराह के शॉट्स में कवर ड्राइव, मिड-विकेट पर फ्लिक शॉट और सीधा लगाया गया छक्का भी शामिल रहा। एमआई ने नेट्स में बुमराह की बल्लेबाजी का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'आज बैटिंग तेरा जस्सी भाई करेगा।'
Aaj batting tera Jassi bhai karega! #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/RO0WWHh7Fz
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 26, 2024