जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा महान कपिल देव का रिकॉर्ड, सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah 150 Test wickets) ने इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। बुमराह ने 15.5 ओवर मे 45 रन देकर...
बुमराह भारत के लिए सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने सिर्फ 34 टेस्ट की 64 पारियों में यह कमाल कर पूर्व कप्तान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा। कपिल ने 67 पारियों में अपने 150 टेस्ट विकेट पूरे किए थे।
मुकाबलों के हिसाब से सबसे संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। अनिल कुंबले और ईराप्पली प्रसन्ना ने भी 34 टेस्ट में 150 टेस्ट विकेट का आंकड़ा छुआ था। इस लिस्ट में पहले स्थान पर रविचंद्रन अश्विन हैं जिन्होंने 29 टेस्ट में और दूसरे नंबर पर काबिज रविंद्र जडेजा ने 32 मैच में यह मुकाम हासिल किया था।
Trending
बता दें एशिया में बतौर तेज गेंदबाज सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने के मामले में सिर्फ वकार यूनिस ही उनसे आगे हैं।
Jasprit Bumrah - 150 Test wickets in 34 Tests!
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) February 3, 2024
Among Asian pacers, only Waqar Younis has done it in fewer Tests - 27!#IndvEng #IndvsEng#crickettwitter
इसके अलावा बुमराह गेंदों के हिसाब से भारत के लिए सबसे तेज 150 लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। 6781 गेंदों में यह मुकाम हासिल कर उन्होंने उमेश यादव (7661 गेंद) को पछाड़ा।
Fewest balls taken to 150 Test wickets (India)
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) February 3, 2024
6781 Jasprit Bumrah
7661 Umesh Yadav
7755 Mohammed Shami
8378 Kapil Dev
8380 R Ashwin
बुमराह ने टेस्ट में 10वीं बार और इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 12वीं बार पारी में 5 विकेट लिए हैं। वह बतौर भारतीय तेज गेंदबाज इंटरनेशलनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार पारी में 5 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में जहीर खान के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
Also Read: Live Score
बुमराह की शानदार गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड टीम पहली पारी में 253 रनों पर ऑलआउट हो गई और भारत को 143 रन की विशाल बढ़त मिली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 396 रन बनाए थे।