भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah 150 Test wickets) ने इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। बुमराह ने 15.5 ओवर मे 45 रन देकर 6 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में अपने 150 विकेट भी पूरे किए।
बुमराह भारत के लिए सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने सिर्फ 34 टेस्ट की 64 पारियों में यह कमाल कर पूर्व कप्तान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा। कपिल ने 67 पारियों में अपने 150 टेस्ट विकेट पूरे किए थे।
मुकाबलों के हिसाब से सबसे संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। अनिल कुंबले और ईराप्पली प्रसन्ना ने भी 34 टेस्ट में 150 टेस्ट विकेट का आंकड़ा छुआ था। इस लिस्ट में पहले स्थान पर रविचंद्रन अश्विन हैं जिन्होंने 29 टेस्ट में और दूसरे नंबर पर काबिज रविंद्र जडेजा ने 32 मैच में यह मुकाम हासिल किया था।