इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारती कप्तान रोहित शर्मा काफी सुर्खियों में रहे। रोहित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने साथियों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए देखे जा सकते हैं। ये घटना 31वें ओवर की समाप्ति पर हुई जब इंग्लैंड का स्कोर 143/4 था।
ओवरों के बदलाव के बीच, भारतीय कप्तान अपने फील्डर्स को सख्त लहजे में सतर्क रहने के लिए कह रहे थे। इस दौरान रोहित के मुंह से गाली भी सुनने को मिली। रोहित के इस वायरल वीडियो में वो कह रहे हैं, “कोई भी गार्डन में घूमेगा तो....।"
रोहित का गाली देना स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गया और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। रोहित की ये भाषा सुनकर उन्हें सोशल मीडिया पर फैंस काफी ट्रोल कर रहे हैं। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हैं।
Garden mein ghoomney walay sab sun ley.. Rohit Sharma ki apni hi vibe hai.. https://t.co/emAs1fNUld
— Syed Ali Imran (@syedaliimran) February 3, 2024