Advertisement

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने पर्थ में रच डाला इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने

भारतीय कप्तान और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले की पहले दिन पहली

Advertisement
IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने पर्थ में रच डाला इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने
IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने पर्थ में रच डाला इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 22, 2024 • 02:34 PM

भारतीय कप्तान और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले की पहले दिन पहली पारी में शानदार गेंदबाजी की। बुमराह ने नैथेन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस को आउट कर पहले दिन 4 विकेट झटके। इसके साथ ही उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड बनाए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 22, 2024 • 02:34 PM

बिशन सिंह बेदी का रिकॉर्ड तोड़ा

Trending

बतौर भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में बुमराह चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। बुमराह ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर अपना आठवां टेस्ट खेल रहे हैं औऱ उनके अभी तक 35 विकेट हो चुके हैं। उन्होंने पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 35 टेस्ट विकेट लिए थे। इस लिस्ट में कपिल देव (51 विकेट), अनिल कुंबले (49 विकेट) औऱ रविचंद्रन अश्विन (39 विकेट) ही उनसे आगे हैं। 

ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज

बुमराह ने स्मिथ को उनकी पारी की पहली ही गेंद पर एलबीडबल्यू आउट दिया। वह दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ को गोल्डन डक किया है। इससे पहले साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने 2014 में गकबेर्हा में खेले गए टेस्ट में स्मिथ को पहली गेंद पर आउट किया था। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 150 रनों पर ऑलआउट हुई। जिसमें डेब्यू मैच खेल रहे नितीश रेड्डी ने 41 रन, ऋषभ पंत ने 37 रन औऱ केएल राहुल ने 26 रन की पारी खेली। टीम के सात खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। 

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन के अंत तक 7 विकेट गवाकर 67 रन बनाए हैं, मेजबान टीम अभी भी 83 रन पीछे है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में जोश हेजलवुड ने 4 विकेट, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क औऱ मिचेल मार्श ने 2-2 विकेट लिए। 

Advertisement

Advertisement