भारतीय कप्तान और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले की पहले दिन पहली पारी में शानदार गेंदबाजी की। बुमराह ने नैथेन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस को आउट कर पहले दिन 4 विकेट झटके। इसके साथ ही उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड बनाए।
बिशन सिंह बेदी का रिकॉर्ड तोड़ा
बतौर भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में बुमराह चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। बुमराह ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर अपना आठवां टेस्ट खेल रहे हैं औऱ उनके अभी तक 35 विकेट हो चुके हैं। उन्होंने पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 35 टेस्ट विकेट लिए थे। इस लिस्ट में कपिल देव (51 विकेट), अनिल कुंबले (49 विकेट) औऱ रविचंद्रन अश्विन (39 विकेट) ही उनसे आगे हैं।