जसप्रीत बुमराह ने 9 गेंद के अंदर 5 विकेट झटककर रचा इतिहास, तोड़ा 6 साल पुराना अनोखा रिकॉर्ड (Image Source: Google)
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने सोमवार (9 मई) को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। बुमराह ने अपने कोचे के चार ओवरों में सिर्फ 10 रन देकर 5 विकेट चटकाए। आईपीएल में बुमराह ने पहली बार पांच विकेट चटकाने के कारनामा किया। इसके सथ ही उन्होंने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
डेथ ओवरों में सबसे ज्यादा डॉट गेंद
बुमराह ने पारी का 18वां और 20वां ओवर डाला, इस दौरान सिर्फ एक रन दिया और 11 डॉट गेंद डाली। इसके साथ ही वह एक आईपीएल पारी में डेथ ओवरों में सबसे ज्यादा डॉट गेंद डालने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड रविंद्र जडेजा के नाम था, जिन्होंने 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के खिलाफ हुए मुकाबलों में 10 डॉट गेंद डाली थी।