Advertisement

विदेश जाकर कनाडा के लिए खेलने वाले थे जसप्रीत बुमराह, मां ने जाने से किया मना तो बदल गई किस्मत

जसप्रीत बुमराह इस समय ना सिर्फ भारत के बल्कि दुनिया के भी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि बुमराह ने एक समय कनाडा के लिए खेलने का मन बना लिया था।

Advertisement
विदेश जाकर कनाडा के लिए खेलने वाले थे जसप्रीत बुमराह, मां ने जाने से किया मना तो बदल गई किस्मत
विदेश जाकर कनाडा के लिए खेलने वाले थे जसप्रीत बुमराह, मां ने जाने से किया मना तो बदल गई किस्मत (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Apr 12, 2024 • 04:51 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2024 में भी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। आरसीबी के खिलाफ मैच में उन्होंने पांच विकेट लेकर मैच का नक्शा ही पलट दिया। उन्हें उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। बुमराह ना सिर्फ मुंबई के लिए बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी एक अहम खिलाड़ी हैं लेकिन शायद बुमराह को लेकर एक बात आप नहीं जानते होंगे।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
April 12, 2024 • 04:51 PM

हाल ही में बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने उनका एक इंटरव्यू किया जिसमें उन्होंने कई सारे सवालों के जवाब दिए। इस दौरान संजना ने इस बात का भी खुलासा किया कि बुमराह कनाडा जाकर क्रिकेट खेलना चाहते थे क्योंकि उन्हें लगता था कि वो भारत के लिए क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। लेकिन अच्छा ये रहा कि बुमराह की मां ने उन्हें कनाडा जाने से रोक लिया और उसके बाद जो हुआ वो आपके सामने है।

Trending

बुमराह की पत्नी ने उनसे सवाल पूछा, "आप कनाडा जाना चाहते थे और वहां एक नया जीवन शुरू करना चाहते थे?"

बुमराह ने अपने जवाब में कहा, "हमने पहले भी इस तरह की बातचीत की है। हर लड़का अपनी लाइफ में बड़ा बनना चाहता है और क्रिकेट खेलना चाहता है। हर गली में 20-25 खिलाड़ी हैं जो भारत के लिए खेलना चाहते हैं। आपके पास एक बैकअप प्लान होना चाहिए। हमारे रिश्तेदार वहां रहते हैं। मैंने सोचा कि अपनी एजुकेशन मैं वहां पूरी कर लूंगा और वहीं सेटल हो जाऊंगा। हालांकि, हमने सोचा था कि पहले हम एक परिवार के रूप में जाएंगे, फिर मेरी मां वहां नहीं जाना चाहती थीं क्योंकि वो एक अलग संस्कृति है, मैं बहुत खुश हूं और बहुत भाग्यशाली हूं कि चीजें ठीक हो गईं, अन्यथा मुझे नहीं पता कि मैंने कनाडाई टीम के लिए खेलने की कोशिश की होती और वहां भी कुछ किया होता। खुशी है कि मैं यहां भारतीय टीम और मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहा हूं।"

Also Read: Live Score

भारतीय फैंस को बुमराह की मां का शुक्रिया अदा करना चाहिए कि उन्होंने कनाडा ना जाने का फैसला किया क्योंकि अगर वो विदेश जाने को तैयार हो जाती तो शायद आज हमें बुमराह भारत और मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए ना दिखते। बुमराह इस समय कमाल के फॉर्म में नजर आ रहे हैं और हर भारतीय फैन यही उम्मीद कर रहा है कि वो अपना फॉर्म आगे आने वाले समय में भी जारी रखें।

Advertisement

Advertisement