Virat Kohli and Rohit Sharma: क्रिकेटर्स तो सुर्खियों में रहते ही हैं लेकिन उनकी पत्नियों के पोस्ट पर भी यूजर्स की निगाहें रहती हैं। वो जब भी किसी सोशल मीडिया पोस्ट पर लाइक या कमेंट करती हैं तो सुर्खियों में आ जाती हैं । ऐसा पहले भी देखा जा चुका है जब यूजर्स क्रिकेटर्स की पत्नी के सोशल मीडिया पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेते हैं और इंटरनेट पर उसे वायरल कर देते हैं। यही कारण है कि कुछ भी पोस्ट करने से पहले दो या तीन बार सोचना चाहिए।
इस बीच जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने अपनी हालिया सोशल मीडिया एक्टिविटी के जरिए सुर्खियां बटोरी हैं। संजना गणेशन ने जो किया है उससे रोहित शर्मा के फैंस बिल्कुल भी खुश नहीं होंगे। जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट को लाइक किया जिसमें कहा गया कि विराट कोहली रोहित शर्मा से बेहतर खिलाड़ी हैं।
