Steve Smith Birthday: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ आज यानी 2 जून 2022 को अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। स्टीव स्मिथ के बर्थडे के उपलक्ष्य में हम आपके साथ शेयर करेंगे स्टीव स्मिथ के करियर पर लगा वो काला धब्बा जिसकी टीस आजतक स्टीव स्मिथ को चुभती है। केपटाउन टेस्ट के दौरान स्टीव स्मिथ के कहने पर उनके साथी खिलाड़ी ने बॉल टेंपरिंग का कांड किया जिसका वीडियो पूरी दुनिया ने देखा। स्टीव स्मिथ को फूट-फूटकर रोते और लोगों से माफी मांगते हुए देखा गया।
मीडिया को संबोधित करते हुए स्मिथ ने कहा था, 'मेरे सभी टीममेट, क्रिकेट के सभी फैंस और सारे ऑस्ट्रेलिया के लोग जो मुझसे गुस्सा और हताश हैं उन सबसे मैं माफी मांगता हूं। केपटाउन में जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था। मैं आप सभी लोगों से क्लियर कर देना चाहता हूं ऑस्ट्रेलिया टीम का कप्तान होने के नाते में इस घटना की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई और उसका परिणाम भुगतने के लिए तैयार हूं। ये लीडरशिप का फेलियर होना है।'
स्टीव स्मिथ ने आगे कहा था, '5 सेकंड के लिए स्टीव स्मिथ सांस लेते हैं और अपनी बातों को आगे कंटिन्यू करते हुए कहते हैं, 'अगर इससे कुछ भी अच्छा निकला है तो वो ये है कि औरों के लिए सबक है। उम्मीद करता हूं कि आगे सब बेहतर ही होगा। मुझे अपनी पूरी लाइफ इस घटना के लिए पछतावा होगा। मैं टूट चुका हूं उम्मीद करता हूं कि भविष्य में फिर से मैं सम्मान और माफी कमा पाऊंगा।'