पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने तकरीबन 20 साल पहले क्रिकेट के इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकी थी। शोएब अख्तर ने 2003 वर्ल्ड कप के एक मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 kmph की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। 2003 के बाद से आज तक इस रिकॉर्ड को तोड़ दे दूर-दूर तक ऐसा कोई गेंदबाज नहीं नजर आया। लेकिन, अब हालात बदलते नजर आ रहे हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे उन 5 गेंदबाजों के बारे में जो भविष्य में शोएब अख्तर के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
उमरान मलिक: सनराइजर्स हैदराबाद के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में अपनी आग उगलती गेंदों से कहर बरपाया। आईपीएल में उनके द्वारा फेंकी गई सबसे तेज गेंद 157 kmph की दर्ज की गई। उमरान लगातार 150 kmph से ज्यादा की रफ्तार से गेंद कर रहे थे वहीं हर मैच में उन्हें फास्टेस्ट डिलवरी फेंकने का अवॉर्ड मिला था।



