आजकल लगभग हर सेलेब्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खासकर माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर और इंस्टाग्राम पर उपलब्ध हैं। क्रिकेटर्स भी इससे अछूते नहीं हैं। फैंस और फॉलोअर्स के साथ जुड़े रहने का सबसे आसान तरीका सोशल मीडिया ही है। लेकिन, कभी-कभी इसी सोशल मीडिया के चलते सेलब्स को भरे समाज में शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ता है। भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) जो कि इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं एक बार वो भी इस लपेटे में आ चुके हैं।
दरअसल युजवेंद्र चहल ने अपनी पर्सनल आईडी से एक लड़की को मैसेज भेजा था और लड़की ने वो मैसेज सार्वजनिक कर दिया था। लड़की ने इंस्टाग्राम पर एक हॉट तस्वीर शेयर की थी। इस फोटो में रिवीलिंग ड्रेस में एक लड़की को पोज देते हुए देखा गया था। इस पर युजवेंद्र चहल के इंस्टाग्राम आईडी से मैसेज आया जिसमें लिखा था- 'नाइस वन'

लड़की ने लिखा, 'ये मैं नहीं हूं अगर तुम्हें लग रहा है कि ये मैं हूं।' जिसपर चहल ने रिप्लाई करते हुए लिखा था, 'मुझे माफ कर दो मेरे दोस्त ने तुम्हें मैसेज किया था मैंने तुम्हें मैसेज नहीं किया था।' जिसपर लड़की ने हंसने वाली इमोजी के साथ जवाब दिया था, 'कोई बात नहीं।'