Umran malik
'उमरान को हर दूसरे मैच में बाहर मत बिठाओ', ब्रेट ली ने उठाए टीम मैनेजमेंट पर सवाल
आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले उमरान को भारतीय टीम में भी पदार्पण करने का मौका मिल गया था। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अपनी रफ्तार भरी गेंदबाजी से मीडिया का ध्यान आकर्षित किया। कई दिग्गजों का मानना है कि उमरान भारत के लिए आने वाले वर्षों में एक स्टार गेंदबाज बन सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें लगातार मौके देने होंगे।
हालांकि, फिलहाल ऐसा होता नहीं दिख रहा है। उमरान को उनके इंटरनेशनल डेब्यू के बाद से टीम में कभी खिलाया जाता है तो कभी-कभी पूरी सीरीज में बाहर बिठा दिया जाता है। यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया के महान तेज़ गेंदबाज ब्रेट ली टीम मैनेजमेंट से काफी नाराज हैं और उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि उमरान को हर दूसरे मैच में बाहर नहीं बिठाना चाहिए।