भारतीय क्रिकेट में तेज़ गेंदबाज़ी का नाम आते ही एक दौर में उमरान मलिक सबसे ऊपर होते थे। जम्मू-कश्मीर के इस युवा पेसर ने IPL में अपने जबरदस्त स्पीड और विकेट-तोड़ यॉर्कर से खूब वाहवाही बटोरी। मगर IPL 2025 से पहले उमरान एक बार फिर चर्चा में हैं—इस बार उनके मैदान से दूर होने को लेकर। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उमरान को इस सीज़न के लिए खरीदा था, लेकिन चोट और फिटनेस समस्याओं के चलते वो पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। कभी टीम इंडिया का फ्यूचर स्टार कहे जाने वाले उमरान का करियर फिलहाल ब्रेक पर दिख रहा है।
उमरान मलिक ने IPL 2022 में धमाकेदार प्रदर्शन किया था। उस सीज़न में उन्होंने 22 विकेट झटके और अपनी 150+ किमी/घंटा की गति से बल्लेबाज़ों के स्टंप्स उड़ा दिए थे। उस वक्त सनराइज़र्स हैदराबाद के गेंदबाज़ी कोच डेल स्टेन ने उन्हें 'फरारी' कह दिया था। स्टेन ने हाल ही में एक मजेदार किस्सा शेयर किया कि कैसे उमरान ने उनके प्लान को नजरअंदाज करके अपना तरीका अपनाया और विरोधी बल्लेबाज़ों को चौंका दिया।
स्टेन ने बताया, "मैंने उमरान से कहा था कि स्लोअर बॉल ज़्यादा इस्तेमाल करनी चाहिए। भुवनेश्वर कुमार हर चार ओवर में 12 स्लोअर बॉल डाल रहे थे, और उमरान सिर्फ एक। मैंने कहा कि तुम दो स्लोअर बॉल डालना शुरू करो। वो बोला- 'अगर भुवी कर रहे हैं तो मैं भी करूंगा।' लेकिन जब मौका आया, तो उसने 155 किमी/घंटा की यॉर्कर डाली और स्टंप्स बिखेर दिए।"