IND vs WI 4th T20I: मुकेश कुमार का कट सकता है पत्ता, इन दो गेंदबाजों पर दांव खेल सकते हैं कप्तान हार्दिक पांड्या
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला फ्लोरिडा के संट्रेल ब्रॉवर्ड रिलीजन पार्क में शनिवार (12 अगस्त) को खेला जाएगा।
IND vs WI 4th T20I: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला फ्लोरिडा के संट्रेल ब्रॉवर्ड रिलीजन पार्क (Central Broward Regional Park Stadium) में शनिवार (12 अगस्त) को खेला जाएगा जो कि मेहमान टीम भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला होगा। भारतीय टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से पीछे है और अब तक तेज गेंदबाज मुकेश कुमार कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं ऐसे में चौथे टी20 मुकाबले में उनका पत्ता प्लेइंग इलेवन से कट सकता है और उनकी जगह पर उमरान मलिक या आवेश खान की टीम में एंट्री हो सकती है।
मुकेश कुमार को वेस्टइंडीज टूर पर भरपूर मौके मिले, लेकिन इस दौरान वह अपनी गेंदबाजी से बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके। मुकेश को शुरुआती तीनों की टी20 मैचों में भी मौका मिला, लेकिन यहां उन्होंने सिर्फ 2 विकेट ही झटके ऐसे में मुकेश की जगह अब खतरे में है। इंडियन स्क्वाड में आवेश खान और उमरान मलिक जैसे युवा खिलाड़ी भी मौजूद हैं जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग जैसे बड़े मंच पर सेलेक्टर्स को प्रभावित करके अपनी पहचान बनाई है।
Trending
यह दोनों ही गन गेंदबाज टी20 सीरीज में अब तक अपने मौके का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में कप्तान हार्दिक पांड्या मुकेश की जगह इन दोनों में से किसी एक खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जोड़ सकते हैं। आवेश अब तक इंडियन टीम के लिए 5 वनडे और 15 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। वहीं 23 वर्षीय उमरान के पास 10 ओडीआई और 6 टी20 मुकाबलों का अनुभव है।
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule, Teams And Squads
उमरान 150 KPH की स्पीड से बॉलिंग करते हैं, ऐसे में हार्दिक उमरान को इंडियन XI में शामिल करके अधिक गति से वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को परेशान करने का प्लान बना सकते हैं, लेकिन अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि मुकेश के फीके प्रदर्शन के बीच टीम उन्हें बैक करती है या बेंच पर बैठे मौके का इंतजार कर रहे किसी युवा गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है। एक बार फिर बता दें कि पांच मैचों की टी20 सीरीज में इंडियन टीम 2-1 से पीछे है।