KKR को झटका, उमरान मलिक हुए IPL 2025 से बाहर, टीम इंडिया के लिए 3 मैच खेलने वाले खिलाड़ी शामिल (Image Source: Twitter)
कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) को आईपीएल 2025 के लिए उमरान मलिक (Umran Malik) की जगह टीम में शामिल किया है। मलिक को मौजूदा चैंपियन केकेआर ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में 75 लाख रुपये में खरीदा था। मलिक चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हुए, हालांकि उनकी चोट को लेकर कोई जानकारी नहीं है।
बीसीसीआई ने रविवार (16 मार्च) को मलिक के बाहर होने की आधिकारिक जानकारी दी।
27 साल के सकारिया को पिछले सीजन केकेआर ने ने खरीदा था, लेकिन वह टीम के विजयी अभियान में एक भी मुकाबला नहीं खेले थे। लेकिन मेगा ऑक्शन में उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा, लेकिन अब वह रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर दोबारा केकेआर के साथ जुड़े हैं। फ्रेंचाइजी ने उन्हें 75 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है।