सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार तेज गेंदबाज उमरान मलिक का आईपीएल 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन रहा। 2022 सीज़न में उमरान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में 22 विकेट लिए थे और उन्हें उनके इस शानदार प्रदर्शन के चलते ही भारतीय टीम में भी मौका दिया गया था लेकिन आईपीएल 2023 में वो अपनी खोई फॉर्म को तलाश करते दिखे। मौजूदा सीजन में उमरान ने केवल सात मैच खेले, जिसमें उन्होंने पांच विकेट चटकाए।
अब उमरान को मुंबई इंडियंस के खिलाफ आखिरी लीग मैच में सनराइजर्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है और प्लेइंग इलेवन में शामिल होते ही उमरान ने एक ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर लगता है कि उनके और SRH मैनेजमेंट के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। उमरान ने कहा कि वो जितने भी मैच खेले उसमें उन्होंने ज्यादा बॉलिंग नहीं की और शायद यही उनके फ्लॉप शो का कारण साबित हुआ।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले उमरान ने मुरली कार्तिक से बात की और कहा, “पिछले साल, मैंने सभी मैच खेले और सभी ओवरों में गेंदबाजी की। इस बार मैंने कम ओवर फेंके और सिर्फ 5 विकेट लिए। जब मैं नहीं खेल रहा था, मैं कड़ी मेहनत कर रहा था। मुझे आज (एमआई के खिलाफ) बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।"