Lockie ferguson
VIDEO: राहुल ने निकाली फर्ग्यूसन हेकड़ी, स्टंप छोड़कर मार दिया करिश्माई छक्का
Rahul Tripathi vs Lockie Ferguson: न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टी-20 मैच में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन जब ओपनर ईशान किशन सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए तो उनका ये फैसला गलत साबित होता हुआ दिख रहा था लेकिन इसके बाद शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी ने कीवी गेंदबाज़ों की ऐसी कुटाई की जिसे हर कोई बस देखता रह गया।
इस दौरान त्रिपाठी 46 रन बनाकर आउट हुए लेकिन इस 46 रन की पारी में उन्होंने कई गज़ब के शॉट खेले और उन्हीं कुछ शॉट्स में से एक शॉट था जब उन्होंने कीवी तेज़ गेंदबाज़ लॉकी फर्ग्यूसन की 148 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली गेंद पर डीप फाइन लेग के ऊपर से छक्का मार दिया। उनका ये छक्का इतना अद्भुत था कि हर कोई इसे शेयर करने लगा।