न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चिंता बढ़ती नजर आ रही है। स्टार तेज़ गेंदबाज़ लॉकी फर्ग्यूसन इंटरनेशल लीग टी20 (ILT20) के दौरान लगी चोट के कारण समय के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं। पिंडली में चोट के चलते फर्ग्यूसन न सिर्फ ILT20 बल्कि बिग बैश लीग से भी बाहर हो चुके हैं। ऐसे में भारत और श्रीलंका में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में उनकी उपलब्धता पर सवाल खड़े हो गए हैं।
न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ लॉकी फर्ग्यूसन को पिछले महीने दुबई में खेले गए ILT20 मुकाबले के दौरान पिंडली में चोट लग गई थी। यह चोट उन्हें MI एमिरेट्स के खिलाफ डेजर्ट वाइपर्स की ओर से खेलते समय लगी, जब वह अपने दूसरे ओवर की सिर्फ तीन गेंद ही डाल पाए थे और मैदान छोड़ने पर मजबूर हो गए थे।
इस चोट के बाद फर्ग्यूसन को ILT20 के बाकी मैचों से बाहर होना पड़ा, वहीं बिग बैश लीग में भी वह हिस्सा नहीं ले सके। डेजर्ट वाइपर्स ने उनकी जगह पाकिस्तान के स्पिनर उस्मान तारिक को टीम में शामिल किया, जबकि कप्तानी की जिम्मेदारी सैम करन ने संभाली। उधर, बिग बैश लीग में सिडनी थंडर को भी फर्ग्यूसन की जगह डेविड विली को टीम में शामिल करना पड़ा।