Lockie Ferguson Yorker Video: इंग्लैंड में द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट (The Hundred 2025) खेला जा रहा है जहां बीते रविवार, 10 अगस्त को ट्रेंट रॉकेट्स (Trent Rockets) की टीम ने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स (Northern Superchargers) के खिलाफ 125 रनों का लक्ष्य 96 गेंदों पर हासिल करते हुए उन्हें 5 विकेट से धूल चटाई। गौरतलब है कि इसी बीच लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) ने एक रॉकेट यॉर्कर डालकर आदिल राशिद (Adil Rashid) का विकेट झटका जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये पूरा नज़ारा नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की इनिंग की 93वीं गेंद पर देखने को मिला। नॉर्दर्न की टीम के लिए आदिल राशिद और मोहम्मद आमिर के तौर पर आखिरी जोड़ी मैदान पर बल्लेबाज़ी कर रही थी, ऐसे में ट्रेंट रॉकेट्स के तेज गेंदबाज़ लॉकी फर्ग्यूसन ने तेज तर्रार यॉर्कर डालकर पारी को समाप्त करने का फैसला किया।
द हंड्रेड के आधिकारिक एक्स अकाउंट से लॉकी फर्ग्यूसन का एक वीडियो साझा किया गया है जिसमें वो दाएं हाथ के खिलाड़ी आदिल राशिद को ऑफ स्टंप पर बेहद ही तेज और सटीक यॉर्कर मारते देखे जा सकते हैं।