धमाकेदार फॉर्म में लौटे यशस्वी जायसवाल ने पंजाब के खिलाफ 45 गेंदों में 67 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन उनका अंत उतना ही दर्दनाक रहा। 14वें ओवर में लोकी फर्ग्यूसन की स्लोअर गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह चूक गए और गेंद ने सीधा स्टंप्स उड़ा दिए। जायसवाल के उड़ते स्टंप्स ने दर्शकों को दंग कर दिया, जबकि पंजाब को मिला अहम ब्रेकथ्रू।
आईपीएल 2025 के 18वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में टक्कर जारी है। इस मैच में राजस्थान के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने आखिरकार फॉर्म में वापसी कर ली है। पिछले तीन मैचों में फ्लॉप रहने के बाद यशस्वी ने पंजाब के खिलाफ 67 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
यशस्वी ने कप्तान संजू सैमसन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 89 रनों की मजबूत साझेदारी की। उन्होंने सिर्फ 45 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से ये रन बनाए। ये इस सीजन का उनका पहला अर्धशतक रहा, जिसने राजस्थान को एक मजबूत शुरुआत दी।