भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे आखिरी टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने अपनी रफ्तार का कहर बरपाया। फर्ग्यूसन ने 145.3 की रफ्तार से डाली गई घातक गेंद पर भारत के युवा स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा को क्लीन बोल्ड कर दिया। यह विकेट न्यूजीलैंड के लिए बड़ा झटका था, क्योंकि अभिषेक आक्रामक लय में नजर आ रहे थे।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला शनिवार (31 जनवरी) को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने शुरुआती ओवरों में ही भारत को दो बड़े झटके दे दिए। तीसरे ओवर में फर्ग्यूसन ने संजू सैमसन को सिर्फ 6 रन पर पवेलियन भेजकर पहला झटका दिया।