Advertisement

IPL 2025 रिस्टार्ट से पहले खिलाड़ियों की अदला-बदली, PBKS, GT और LSG ने किए टीमों में यह बदलाव

IPL 2025 के दोबारा शुरू होने से पहले कुछ टीमों ने अपने स्क्वॉड में अहम बदलाव किए हैं। विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता और चोटों को देखते हुए रिप्लेसमेंट्स का ऐलान किया गया है।

Advertisement
IPL 2025 रिस्टार्ट से पहले खिलाड़ियों की अदला-बदली, PBKS, GT और LSG ने किए टीमों यह बदलाव
IPL 2025 रिस्टार्ट से पहले खिलाड़ियों की अदला-बदली, PBKS, GT और LSG ने किए टीमों यह बदलाव (Image Source: Google)
Ankit Rana
By Ankit Rana
May 15, 2025 • 09:32 PM
IPL 2025 के दोबारा शुरू होने से पहले कई टीमों ने अपने खिलाड़ियों में बदलाव किए हैं। पंजाब किंग्स(PBKS) ने चोटिल लॉकी फर्ग्यूसन(Lockie Ferguson) की जगह काइल जैमीसन(Kyle Jamieson) को शामिल किया है, जबकि गुजरात टाइटंस(GT) ने जोस बटलर(Jos Buttler) की जगह कुसल मेंडिस(Kusal Mendis) को टीम में जोड़ा है। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स ने पीठ की चोट के चलते बाहर हुए मयंक यादव(Mayank Yadav) की जगह न्यूजीलैंड के विलियम ओ’रूर्के(William O’Rourke) को साइन किया है।

Ankit Rana
By Ankit Rana
May 15, 2025 • 09:32 PM
भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर बढ़े तनाव की वजह से IPL 2025 को कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया था। अब टूर्नामेंट 17 मई से फिर से शुरू होगा। हालांकि, कुछ विदेशी खिलाड़ियों ने अब वापसी करने से मना कर दिया है, वहीं कुछ की राष्ट्रीय टीमों के साथ कमिटमेंट्स हैं। इस बीच BCCI ने 14 मई को रिप्लेसमेंट नियमों में बदलाव करते हुए टीमों को नए विदेशी खिलाड़ी जोड़ने की छूट दे दी है, जिससे स्क्वॉड मजबूत बनाए जा सकें।

इसके अगले ही दिन पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों की घोषणा कर दी। पंजाब किंग्स ने लॉकी फर्ग्यूसन की जगह काइल जैमीसन को टीम में शामिल किया है। फर्ग्यूसन हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। जैमीसन को 2 करोड़ रुपये में साइन किया गया है।

गुजरात टाइटंस ने जोस बटलर की जगह कुसल मेंडिस को रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना है। बटलर 25 मई को चेन्नई के खिलाफ लीग स्टेज का आखिरी मैच खेलने के बाद राष्ट्रीय टीम से जुड़ जाएंगे। ऐसे में मेंडिस 26 मई से GT के साथ जुड़ेंगे। उन्हें 75 लाख रुपये में साइन किया गया है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने मयंक यादव के बैक इंजरी से बाहर होने के बाद विलियम ओ’रूर्के को टीम में शामिल किया है। न्यूज़ीलैंड के इस तेज़ गेंदबाज़ को 3 करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा गया है।  BCCI ने  नियमों में बदलाव कर फ्रेंचाइजियों को राहत दी है। अब देखना होगा कि ये नए खिलाड़ी टीमों के लिए कितना असरदार साबित होते हैं।

प्लेऑफ की बात करें तो क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर क्रमशः 29 और 30 मई को खेले जाएंगे, जबकि क्वालिफायर 2 1 जून को और फाइनल 3 जून को होगा। प्लेऑफ मैचों के वेन्यू जल्द ही घोषित किए जाएंगे।

Advertisement
Advertisement