पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के स्टार तेज गेंदबाज़ लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बीच चोटिल हो गए हैं। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि अब PBKS के आगामी मैचों में लॉकी फर्ग्यूसन की जगह लेकर उनकी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं।
जेवियर बार्टलेट (Xavier Bartlett)
इस लिस्ट में हमने सबसे ऊपर 26 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज़ जेवियर बार्टलेट को जगह दी है जिन्हें पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन में 80 लाख रुपये देकर अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया। गौरतलब ये दाएं हाथ का यंग पेसर इंटरनेशनल लेवल पर ऑस्ट्रेलिया के लिए 2 वनडे और 7 टी20 मैच खेल चुका है। टी20 फॉर्मेट में बार्टलेट के नाम 64 मैचों में 80 विकेट दर्ज हैं। यही वज़ह वो लॉकी फर्ग्यूसन की जगह लेकर पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं।