18 मार्च,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने मैच फिक्सिंग करने वाले खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। मियांदाद ने कहा है कि फिक्सिंग के आरोपों में दोषी पाए जानें खिलाड़ियों को मौत की सजा दी जानी चाहिए।
पाकिस्तान क्रिकेट में करप्शन की अक्सर आलोचना करने वाले मियांदाद से लाहौर फिक्सिंग रोकने को लेकर संभावित समाधान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि “अधिकारियों को इस रोकने के लिए कोई उपाय करना चाहिए। जैंटलमैन गेम को गंदा करने वाले खिलाड़ियों की मौत की सजा देनी चाहिए। हमें ऐसी चीजों को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए।“
आपको बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग के दूसरे सीजन में स्पॉट फिक्सिंग का मामला सामनें आया था। इस मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आरोपी पांच खिलाड़ियों शारजील खान, खालिद लतीफ, नासिर जमशेद, शाहजाब हसन और मोह्म्मद इरफान के क्रिकेट खेलने पर बैन लगा चुका है।