'साड्डा हक़, एथे रख', सिलेक्टर्स द्वारा इग्नोर जयदेव उनादकट ने बताया- 'मैं बल्लेबाज भी हूं'
30 वर्षीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने अपने ताजा ट्वीट से भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं को अपने बारे में याद दिलाने की कोशिश की है।
30 वर्षीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने अपने ताजा ट्वीट से भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं को अपने बारे में याद दिलाने की कोशिश की है। जयदेव उनादकट ने बीसीसीआई या किसी अन्य चयनकर्ता को टैग नहीं किया, लेकिन कैप्शन में लिखा, 'एक और तेज गेंदबाज जो बल्लेबाजी भी कर सकता है।'
जयदेव उनादकट के इस ट्वीट के बाद फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'सिलेक्टर्स पर तंज कस रहे हो?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'सब लोग बीसीसीआई सिलेक्टर्स को ट्रोल करते हैं।' वहीं अन्य यूजर भी कमेंट के जरिए जयदेव उनादकट का हौंसला बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।
Trending
रणजी ट्रॉफी में कहर बरपा रहे हैं जयदेव उनादकट: बांए हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। रणजी ट्रॉफी सीजन 2019-20 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। जयदेव उनादकट ने 10 मैचों में 13.23 की औसत के साथ 67 विकेट लिए थे और अपनी टीम को पहला रणजी खिताब जीताने में मदद की थी।
Just another pace bowler who can bat..pic.twitter.com/FlIEns2JB6
— Jaydev Unadkat (@JUnadkat) November 12, 2021
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
मुझे मेरी उम्र के आधार पर आंकान अनुचित: बीते दिनों दिए गए इंटरव्यू के दौरान जयदेव उनादकट ने कहा था, 'मैंने अपना टेस्ट डेब्यू बहुत पहले कर लिया था। लेकिन मेरी उम्र को लेकर अगर सवाल है तो एक चीज जो मेरे खेल को साबित करेगी वह है मैदान पर मेरी फिटनेस। मैंने हाल ही में यो-यो टेस्ट भी पास किया है। इसलिए मुझे मेरी उम्र के आधार पर आंकना गलत है।'