टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) हिटमैन को केक खिलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यहां हिटमैन ने वो केक खाने से मना कर दिया।
दरअसल, लंबे समय के बाद ऋषभ पंत की इंडियन टीम में वापसी हुई है यही वजह है टीम ने पंत के हाथों से केक कटवाकर उनका स्वागत किया। लेकिन इसी बीच जब पंत ने कैप्टन रोहित को केक खिलाने की इच्छा जताई तब उन्होंने वो खाने से मना कर लिया। यहां रोहित ने ऋषभ से कहा, 'जीतने के बाद केक खाएंगे।'
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के साथ USA नहीं जा रहे VIRAT KOHLI! मिस कर देंगे T20 World Cup का ये मैच
This reminds of that Asia Cup final press where Rohit Sharma said World Cup jeetne ke baad patakhe phodo yaar pic.twitter.com/cPWhIU17sQ
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) May 26, 2024