18 साल की भारतीय बल्लेबाज जेमिमाह रॉड्रिगेज ने महिला वर्ल्ड टी-20 में बना दिया कमाल का वर्ल्ड रिकॉर्ड
10 नवंबर। भारतीय टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के रिकॉर्ड शतक के दम पर यहां प्रोविडेंस स्टेडियम में शुक्रवार देर रात आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 34 रनों से शिकस्त दी। ये हैं टीम
10 नवंबर। भारतीय टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के रिकॉर्ड शतक के दम पर यहां प्रोविडेंस स्टेडियम में शुक्रवार देर रात आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 34 रनों से शिकस्त दी। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
मुकाबले में 29 वर्षीय हरमनप्रीत ने महज 51 गेंदों पर 103 रन की तूफानी शतकीय पारी खेली जिसमें उन्होंने सात चौके और आठ छक्के लगाए। वह टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतक बनाने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। इस दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।
भारत द्वारा दिए गए 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर केवल 160 रन ही बना सकी।
न्यूजीलैंड की टीम के लिए सबसे ज्यादा रन सूजी बेट्स ने बनाए। उन्होंने 50 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 67 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाई। कैटी मार्टिन ने भी 25 गेंदों पर 39 रन बनाए लेकिन इनके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज क्रीज पर अधिक समय तक टिक नहीं पाया।
अपना पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेल रही दयालन हेमलता और पूनम यादव ने भारत की तरफ से तीन-तीन जबकि राधा यादव ने दो विकेट लिए। अरुं धती रेड्डी को एक विकेट मिला।
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने एक समय 40 रन के अंदर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
हालांकि, इसके बाद हरमनप्रीत और जेमिमाह रॉड्रिगेज ने चौथे विकेट के लिए 134 रन की शानदार साझेदारी कर अपनी टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 194 रन तक पहुंचा दिया।
युवा बल्लेबाज रॉड्रिगेज ने 45 गेंदों पर सात चौकों के मदद से कुल 59 रनों बनाए। रॉड्रिगेज का यह चौथा अर्धशतक है। इसके अलावा, हेमलता ने 15 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की ओर से लीह ताहुहु ने दो और जैस वाटकिन, लीह कास्पेरेक तथा सोफी डेवाइन ने एक-एक विकेट चटकाए।
Trending
आपको बता दें कि भारत की 18 साल की जेमिमाह रॉड्रिगेज ने अर्धशतकीय पारी खेलकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जेमिमाह रॉड्रिगेज जेमिमाह रॉड्रिगेज महिला वर्ल्ड टी-20 में अर्धशतक जमाने वाली 5वीं युवा बल्लेबाज बन गई हैं।
Jemimah Rodrigues 18y-65d now fifth youngest to register a fifty in women's #WT20 and by far the youngest Indian to do so!#INDWvNZW
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) November 9, 2018
इस समय जेमिमाह रॉड्रिगेज 18 साल और 65 दिन की हैं। वहीं जेमिमाह रॉड्रिगेज महिला वर्ल्ड टी-20 में अर्धशतक जमाने वाली सबसे युवा महिला बल्लेबाज भी बन गई हैं।