Sri Lanka vs West Indies: वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दिन एक ऐसी घटना घटित हुई जिससे क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। इस मैच में वेस्टइंडीज के लिए 26 वर्षीय जेरेमी सोलोजोनो अपना डेब्यू कर रहे थे लेकिन शायद किसी ने भी नहीं सोचा था कि डेब्यू मैच में वो मैदान से सीधा हॉस्पिटल पहुंच जाएंगे।
जी हां, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे इस मैच में सोलोजानो को किस्मत ने ऐसी मार मारी कि उनका डेब्यू मैच कोई भी याद नहीं रखना चाहेगा। सोलोजानो इस मैच में गंभीर रूप से चोटिल हो गए जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया और उसके बाद उन्हें तुरंत एंबुलेंस में हॉस्पिटल पहुंचाया गया। फिलहाल पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस इस युवा खिलाड़ी के स्वस्थ रहने की कामना कर रहे हैं।
ये घटना श्रीलंका की पारी के 24वें ओवर के दौरान घटित हुई जब फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे जेरेमी सोलोजोनो दिमुथ करुणारत्ने के पुल शॉट के सामने आ गए और गेंद सीधा उनके सिर पर लगी गनीमत ये रही कि उन्होंने हेलमेट पहना हुआ था वरना ये हादसा और भी गंभीर हो सकता था।