VIDEO : टेस्ट डेब्यू पर किस्मत ने मारी ऐसी मार, मैदान से पहुंचा सीधा हॉस्पिटल
Sri Lanka vs West Indies: वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दिन एक ऐसी घटना घटित हुई जिससे क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। इस मैच में वेस्टइंडीज के लिए 26 वर्षीय जेरेमी
Sri Lanka vs West Indies: वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दिन एक ऐसी घटना घटित हुई जिससे क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। इस मैच में वेस्टइंडीज के लिए 26 वर्षीय जेरेमी सोलोजोनो अपना डेब्यू कर रहे थे लेकिन शायद किसी ने भी नहीं सोचा था कि डेब्यू मैच में वो मैदान से सीधा हॉस्पिटल पहुंच जाएंगे।
जी हां, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे इस मैच में सोलोजानो को किस्मत ने ऐसी मार मारी कि उनका डेब्यू मैच कोई भी याद नहीं रखना चाहेगा। सोलोजानो इस मैच में गंभीर रूप से चोटिल हो गए जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया और उसके बाद उन्हें तुरंत एंबुलेंस में हॉस्पिटल पहुंचाया गया। फिलहाल पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस इस युवा खिलाड़ी के स्वस्थ रहने की कामना कर रहे हैं।
Trending
ये घटना श्रीलंका की पारी के 24वें ओवर के दौरान घटित हुई जब फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे जेरेमी सोलोजोनो दिमुथ करुणारत्ने के पुल शॉट के सामने आ गए और गेंद सीधा उनके सिर पर लगी गनीमत ये रही कि उन्होंने हेलमेट पहना हुआ था वरना ये हादसा और भी गंभीर हो सकता था।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
आपको बता दें कि फिलहाल हॉस्पिटल में जेरेमी सोलोजोनो का स्कैन होगा, जिससे बाद उनको लगी चोट की गंभीरता का पता लग पाएगा। वहीं, अगर आप एक क्रिकेट फैन हैं तो शायद यही दुआ कर रहे होंगे कि किसी भी खिलाड़ी के साथ डेब्यू पर ऐसा कभी भी ना हो जैसा सोलोजानो के साथ हुआ है।
Get Well soon Jeremy Solozano #SLvWI #SLvsWI #WIvSL pic.twitter.com/k5w2Zn7EFa
— CRICKET VIDEOS (@AbdullahNeaz) November 21, 2021