Advertisement

रणजी ट्रॉफी 2016: झारखंड की सौराष्ट्र पर एक पारी और 46 रनों की जीत

अगरतला, 15 नवंबर।  झारखंड ने रणजी ट्रॉफी के छठे दौर में तीसरे दिन मंगलवार को सौराष्ट्र को एक पारी और 46 रनों से हरा दिया। सौराष्ट्र की ओर से सभी विकेट गंवाकर पहली पारी में बनाए गए 277 रनों के

Advertisement
रणजी ट्रॉफी 2016 : झारखंड की सौराष्ट्र पर एक पारी और 46 रनों की जीत
रणजी ट्रॉफी 2016 : झारखंड की सौराष्ट्र पर एक पारी और 46 रनों की जीत ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 15, 2016 • 07:57 PM

अगरतला, 15 नवंबर।  झारखंड ने रणजी ट्रॉफी के छठे दौर में तीसरे दिन मंगलवार को सौराष्ट्र को एक पारी और 46 रनों से हरा दिया। सौराष्ट्र की ओर से सभी विकेट गंवाकर पहली पारी में बनाए गए 277 रनों के जवाब में झारखंड ने अपनी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत अपनी पहली पारी में 467 रनों का मजबूत स्कोर बनाया था। गौतम गंभीर होगें टीम से बाहर, इस दिग्गज ओपनर को दूसरे टेस्ट के लिए टीम में किया गया शामिल

झारखंड ने इसके बाद अपने दमदार गेंदबाजों की बदौलत सौराष्ट्र की दूसरी पारी 144 रनों पर समेट कर जीत हासिल की। इस जीत के साथ उसने अपने खाते में सात अंक जोड़ लिए।  झारखंड के लिए पहली पारी में इशांक जग्गी (173) और इशान किशन (136) ने सबसे अधिक रन बनाए, वहीं सौरभ तिवारी ने 61 रनों का अहम योगदान दिया। टीम के लिए आशीष कुमार ने कुल सात और शाबाद नदीम ने पांच विकेट लिए।  BREAKING: भारतीय टीम के चयनकर्ता का बयान, इस सीरीज के बाद धोनी ले सकते हैं क्रिकेट से संन्यास

सौराष्ट्र के लिए पहली पारी में कप्तान जयदेव शाह (51) और प्रेरक मांकड (96) ने सबसे अधिक रन बनाए। हालांकि, दूसरी पारी में दोनों ने कुछ खास कमाल नहीं किया।  अनिल कुंबले को आया गुस्सा, इस खिलाड़ी की ले डाली क्लास: वीडियो

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 15, 2016 • 07:57 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement