Advertisement

रणजी ट्रॉफी: गोवा के खिलाफ जीवनजोत के नाबाद दोहरे शतक से पंजाब की स्थिति मजबूत

पोर्वोरिम, 24 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| श्रीलंका के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश में चुने गए जीवनजोत सिंह की दोहरी शतकीय पारी (नाबाद 215) के दम पर पंजाब ने मंगलवार को रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-डी में गोवा के

Advertisement
Jiwanjot Singh double ton powers Punjab against Goa 
Jiwanjot Singh double ton powers Punjab against Goa  ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 24, 2017 • 08:34 PM

पोर्वोरिम, 24 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| श्रीलंका के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश में चुने गए जीवनजोत सिंह की दोहरी शतकीय पारी (नाबाद 215) के दम पर पंजाब ने मंगलवार को रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-डी में गोवा के खिलाफ जारी मैच में स्टम्प्स तक दो विकेट के नुकसान पर 396 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब के लिए इस पारी में अनमोलप्रीत सिंह (नाबाद 103) ने भी शतकीय पारी खेली है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 24, 2017 • 08:34 PM

पंजाब ने पहले ही ओवर में मनन वोहरा के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया। वोहरा अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। इसके बाद कप्तान जीवनजोत ने उदय कौल (66) के साथ 160 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी की। इसी स्कोर पर कौल आउट हो गए। 

Trending

जीवनजोत ने इसके बाद अनमोलप्रीत के साथ 236 रनों की बेहतरीन दोहरी शतकीय साझेदारी कर बिना कोई और विकेट गंवाए दिन का खेल समाप्त होने तक टीम को 396 के स्कोर तक पहुंचाया। भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

इस पारी में गोवा के लिए पंजाब के दोनों विकेट रितुराज सिंह ने लिए। 

टूर्नामेंट के ग्रुप-बी में सूरत के लालाभाई कांट्रैक्टर स्टेडियम में खेले गए मैच में पीयूष चावला (92/5) और हार्दिक पटेल (57/3) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर गुजरात ने जम्मू एवं कश्मीर की पहली पारी 261 रनों पर ही समेट दी। 

Advertisement

Read More

Advertisement