Advertisement

रणजी ट्रॉफी: गोवा के खिलाफ जीवनजोत के नाबाद दोहरे शतक से पंजाब की स्थिति मजबूत

पोर्वोरिम, 24 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| श्रीलंका के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश में चुने गए जीवनजोत सिंह की दोहरी शतकीय पारी (नाबाद 215) के दम पर पंजाब ने मंगलवार को रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-डी में गोवा के

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma October 24, 2017 • 20:34 PM
Jiwanjot Singh double ton powers Punjab against Goa 
Jiwanjot Singh double ton powers Punjab against Goa  ()
Advertisement

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जम्मू एवं कश्मीर की टीम ने अहमद बैंडी (54) और शुभम खजूरिया (54) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन 111 के कुल स्कोर पर इन दोनों के विकेट गंवाने के साथ ही टीम लड़खड़ा गई और 261 रन के स्कोर पर सिमट कर रह गई। 

मुंबई ने ग्रुप-सी में तमिलनाडु के खिलाफ खेले जा रहे मैच में पृथ्वी शॉ (123) की शतकीय पारी के दम पर पहले दिन मंगलवार का खेल समाप्त होने तक सात विकेट खोकर 314 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया है। 

Trending


बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में जारी इस मैच में टॉस जीतकर मुंबई ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में पृथ्वी के अलावा, श्रेयस अय्यर (57) और आदित्य तारे (53) की अर्धशतकीय पारियों ने भी अहम भूमिका निभाई। 

इस मैच में तमिलनाडु के लिए विजय शंकर ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं रविचंद्रन अश्विन और यो महेश को दो-दो सफलता हासिल हुई है। 

झारखंड ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी में जारी मैच में अपने गेंदबाजों सन्नी गुप्ता (67/4) और जसकरन सिंह (52/3) की अच्छी गेंदबाजी की मदद से हरियाणा को 208 के स्कोर पर समेट दिया। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हरियाणा ने चैतन्य बिशनोई ( नाबाद 61) और शुभम रोहिल्ला (52) के अच्छे प्रदर्शन से अपनी पहली पारी की अच्छी शुरुआत की। 87 के स्कोर पर रोहिल्ला के आउट होने के बाद एक छोर पर टीम की पारी संभालने की कोशिश करने वाले बिशनोई को बाकी खिलाड़ियों का साथ नहीं मिला और हरियाणा की पारी 208 रनों पर सिमट गई। बिशनोई नाबाद लौटे।



Cricket Scorecard

Advertisement