जो रूट ने शतक ठोककर की रिकी पोंटिंग के महारिकॉर्ड की बराबरी,ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बने
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root Century) ने भारत के खिलाफ रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए सीरीज में अपना पहला शतक जड़ा। यह उनके टेस्ट करियर का यह
19000 इंटरनेशनल रन
इसके अलावा रूट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 19000 रन भी पूरे कर लिए हैं। वह इस आंकड़े तक पहुंचन वाले इंग्लैंड के पहले और दुनिया के 14वें खिलाड़ी बने हैं।
Trending
रिकी पोंटिंग की बराबरी
सबसे तेज 19000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रूट संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। 444 पारियों में ये कारनामा कर उन्होंने रिकी पोंटिंग की बराबरी की है। 399 पारी के सथ विराट कोहली इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।
Joe Root Completed 19000 runs in Intl Matches
— CricBeat (@Cric_beat) February 23, 2024
Quickest Innings to 19000 International Runs
399 - Virat Kohli
432 - Sachin Tendulkar
433 - Brian Lara
444 - Ricky Ponting/Joe Root*
458 - Jacques Kallis
463 - AB de Villiers pic.twitter.com/VsrijwnVpb
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक
Also Read: Live Score
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड रूट ने अपने नाम कर लिया है। 10वीं बार भारत के खिलाफ 100 का आंकड़ा छूकर उन्होंने स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ा है। स्मिथ ने भारत के खिलाफ 9 टेस्ट शतक जड़े हैं।