जो रूट ने शतक ठोककर की रिकी पोंटिंग के महारिकॉर्ड की बराबरी,ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर (Image Source: Google)
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root Century) ने भारत के खिलाफ रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए सीरीज में अपना पहला शतक जड़ा। यह उनके टेस्ट करियर का यह 31वां शतक है। इस शतकीय पारी के साथ ही रूट टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
तोड़ा एलिस्टर कुक का रिकॉर्ड
रूट के टेस्ट करियर का यह 91वां पचास प्लस स्कोर है और उन्होंने 139 मैच की 254 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। इस लिस्ट में रूट ने पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में खेले गए 161 मैच की 291 पारियों में 90 पचास प्लस स्कोर बनाए थे।