Advertisement

Joe Root ने 22वां टेस्ट शतक ठोककर की रिकॉर्ड्स की बारिश,ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बने

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root( ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपने करियर के 22वां टेस्ट शतक जड़कर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। रूट ने 321 गेंदों का सामना

Advertisement
Joe Root becomes the first English cricketer to reach 16000 international runs
Joe Root becomes the first English cricketer to reach 16000 international runs (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 14, 2021 • 11:54 PM

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root( ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपने करियर के 22वां टेस्ट शतक जड़कर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। रूट ने 321 गेंदों का सामना करते हुए 18 चौकों की मदद से नाबाद 180 रनों की पारी खेली। जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 391 रन बनाए और 27 रनों की बढ़त हासिल की। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 14, 2021 • 11:54 PM

9000 टेस्ट रन

Trending

रूट टेस्ट में 9000 रन बनाने वाले इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले इंग्लैंड के लिए यह कारनामा सिर्फ एलिस्टर कुक ने किया था। कुक के नाम टेस्ट में 12472 रन दर्ज हैं। 

सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा

सबसे कम उम्र में 9000 टेस्ट रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर रूट दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। रूट ने 30 साल 227 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है, जबकि तेंदुलकर ने 30 साल 253 दिन की उम्र में अपने 9000 टेस्ट रन पूरे किए थे। 

30 साल 159 दिन की उम्र के साथ एलिस्टर कुक इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।

इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी

रूट ने इस शतकीय पारी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 16000 रन भी पूरे कर लिए। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर हैं। 

पोंटिंग और वॉ की बराबरी

बतौर कप्तान टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 150 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने के मामले में रूट संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने छठी बार ऐसा किया है, उनके अलावा रिकी पोंटिंग, रोबर्ट सिम्पसन और स्टीव वॉ ने बतौर कप्तान टेस्ट में 6 बार 150 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।

1000 चौके

रूट ने टेस्ट में अपने 1000 चौके पूरे कर लिए हैं। उनसे पहले इंग्लैंड के लिए यह कारनामा एलिस्टर कुक, एलेक स्टुअर्ट और ग्राहम गूच ने ही किया था।

पीटरसन को छोड़ा पीछे

रूट पटौदी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 5 शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने केविन पीटरसन (4 शतक) को पीछे छोड़ा। 

Advertisement

Advertisement