ENG vs WI: जो रूट ने 14 रन पर आउट होकर भी रचा इतिहास,टेस्ट क्रिकेट में तोड़ डाला महेला जयवर्धने का महारिकॉर्ड
England vs West Indies 2nd Test: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे। पहले दिन
रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में नौंवे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके 142 टेस्ट की 259 पारियों में 11818 रन हो गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने श्रीलंका के महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 149 टेस्ट की 252 पारियों में 11814 रन दर्ज हैं।
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पहले दिन इंग्लैंड की टीम 416 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसमें ओली पोप ने अपना छठा शतक जड़ते हुए 167 गेंदों में 15 चौकों औऱ 1 छक्के की बदौलत 121 रन की पारी खेली। इसके अलावा बेन डकेट ने 71 रन और कप्तान बेन स्टोक्स ने 59 रन की पारी खेली।
Trending
वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा जेडन सील्स, केविन सिंक्लेयर और केवम होज ने 2-2 विकेट, शमर जोसेफ ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।
टीमें:
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मार्क वुड, शोएब बशीर।
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाज़े, कावेम हॉज, जेसन होल्डर, जोशुआ दा सिल्वा (विकेट कीपर), अल्जारी जोसेफ, केविन सिंक्लेयर, शमर जोसेफ, जेडन सील्स।