भारतीय क्रिकेट टीम के श्रीलंका दौरे के लिए टी-20 और वनडे टीम का ऐलान कर दिया गया है। दोनों टीमों में कई बदलाव और नए चेहरे भी देखने को मिले हैं और उन्हीं नए चेहरों में से एक नाम है हर्षित राणा, जिन्हें वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। राणा ने भारतीय टीम में सेलेक्शन होने का श्रेय अपने पिता और गौतम गंभीर को दिया है।
दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन से आने वाले राणा ने जूनियर स्तर से ही कड़ी मेहनत की और हाल ही में संपंन्न हुए आईपीएल 2024 में उन्होंने दुनिया को ये दिखाया कि वो क्या करने का माद्दा रखते हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के विजयी अभियान में उन्होंने 19 विकेट लिए और उनके इसी प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम इंडिया में भी मौका दिया गया है।
अपने सेलेक्शन के बाद हर्षित राणा ने अपने पूर्व केकेआर मेंटर गंभीर के बारे में कहा, "मैं कड़ी मेहनत करने में विश्वास करता था, लेकिन जब भी मैं आयु वर्ग की टीमों में नजरअंदाज किया जाता था, तो मैं अपने कमरे में बैठकर रोने लगता था। मेरे पिता प्रदीप ने कभी उम्मीद नहीं छोड़ी। अगर मुझे अपने इस खूबसूरत सफर में तीन लोगों का नाम लेना है, तो वो मेरे पिता हैं, जिन्होंने अपने प्रयासों से, मेरे निजी कोच अमित भंडारी सर (पूर्व भारतीय और दिल्ली के तेज गेंदबाज) और सबसे बढ़कर गौती भैया (गौतम गंभीर) होंगे।"