Advertisement

'मेरे को तेरे पर ट्र्स्ट है, तू मैच जिताके आएगा', हर्षित राणा ने टीम इंडिया सेलेक्शन का क्रेडिट गंभीर को दिया

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हर्षित राणा का टीम इंडिया में सेलेक्शन हो गया है। अपने सेलेक्शन के बाद राणा ने गौतम गंभीर की जमकर तारीफ की है।

Advertisement
'मेरे को तेरे पर ट्र्स्ट है, तू मैच जिताके आएगा', हर्षित राणा ने टीम इंडिया सेलेक्शन का क्रेडिट गंभी
'मेरे को तेरे पर ट्र्स्ट है, तू मैच जिताके आएगा', हर्षित राणा ने टीम इंडिया सेलेक्शन का क्रेडिट गंभी (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jul 19, 2024 • 10:55 AM

भारतीय क्रिकेट टीम के श्रीलंका दौरे के लिए टी-20 और वनडे टीम का ऐलान कर दिया गया है। दोनों टीमों में कई बदलाव और नए चेहरे भी देखने को मिले हैं और उन्हीं नए चेहरों में से एक नाम है हर्षित राणा, जिन्हें वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। राणा ने भारतीय टीम में सेलेक्शन होने का श्रेय अपने पिता और गौतम गंभीर को दिया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
July 19, 2024 • 10:55 AM

दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन से आने वाले राणा ने जूनियर स्तर से ही कड़ी मेहनत की और हाल ही में संपंन्न हुए आईपीएल 2024 में उन्होंने दुनिया को ये दिखाया कि वो क्या करने का माद्दा रखते हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के विजयी अभियान में उन्होंने 19 विकेट लिए और उनके इसी प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम इंडिया में भी मौका दिया गया है।

Trending

अपने सेलेक्शन के बाद हर्षित राणा ने अपने पूर्व केकेआर मेंटर गंभीर के बारे में कहा, "मैं कड़ी मेहनत करने में विश्वास करता था, लेकिन जब भी मैं आयु वर्ग की टीमों में नजरअंदाज किया जाता था, तो मैं अपने कमरे में बैठकर रोने लगता था। मेरे पिता प्रदीप ने कभी उम्मीद नहीं छोड़ी। अगर मुझे अपने इस खूबसूरत सफर में तीन लोगों का नाम लेना है, तो वो मेरे पिता हैं, जिन्होंने अपने प्रयासों से, मेरे निजी कोच अमित भंडारी सर (पूर्व भारतीय और दिल्ली के तेज गेंदबाज) और सबसे बढ़कर गौती भैया (गौतम गंभीर) होंगे।"

राणा ने पीटीआई से आगे बात करते हुए कहा, "अगर खेल के प्रति मेरा नजरिया बदला है, तो इसका बहुत कुछ केकेआर ड्रेसिंग रूम में गौती भैया की मौजूदगी और उन्होंने मेरी मानसिकता को कैसे बदला, से जुड़ा है। शीर्ष स्तर पर, आपको कौशल की आवश्यकता होती है, लेकिन कौशल से अधिक आपको दबाव को संभालने के लिए दिल की आवश्यकता होती है। गौती भैया हमेशा मुझसे कहते थे 'मेरे को तेरे पे भरोसा है, तू मैच जिता के आएगा।"

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

राणा का टीम इंडिया में सेलेक्शन तो हो गया है लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है और अगर उन्हें मौका मिलता है तो क्या वो उस मौके को भूना पाएंगे?

Advertisement

Advertisement