Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका, स्टार गेंदबाज का बाहर होना लगभग तय

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कहा है कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को अपनी तकलीफदेह कोहनी का ऑपरेशन करना होगा। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के एक बयान में कहा गया है, जोफ्रा आर्चर की...

IANS News
By IANS News May 21, 2021 • 20:26 PM
Cricket Image for भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका, स्टार गेंदबा
Cricket Image for भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका, स्टार गेंदबा (Image Source: Twitter)
Advertisement

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कहा है कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को अपनी तकलीफदेह कोहनी का ऑपरेशन करना होगा। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के एक बयान में कहा गया है, जोफ्रा आर्चर की दाहिनी कोहनी में दर्द के संबंध में एक चिकित्सा सलाहकार द्वारा समीक्षा की गई है। अब वह शुक्रवार को सर्जरी कराएंगे।

बारबाडोस में जन्मे 26 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अपने हाथ से कांच का टुकड़ा निकालने के लिए सर्जरी कराया था। कोहनी, हालांकि, एक लंबे समय से मुद्दा रहा है। वह इसी समस्या के साथ 2020 की शुरूआत में साउथ अफ्रीका के दौरे पर मैच से चूक गए और इस साल की शुरूआत में भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट से भी बाहर हो गए।

Trending


उन्हें 2021 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से भी बाहर कर दिया गया था और जब उन्होंने पिछले हफ्ते काउंटी चैंपियनशिप में वापसी की थी, तब भी चोट फिर से बढ़ गई थी।

हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि सर्चरी के बाद आर्चर को ठीक होने में कितना का समय लगेगा। उनपर भारत के खिलाफ 4 अगस्त से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के कुछ मुकाबलों से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। 

इंग्लैंड आगे व्यस्त कार्यक्रम के साथ आर्चर को फिट करने के लिए हाथ-पांव मार रहा है, जिसमें टी-20 वर्ल्ड कप और एशेज शामिल हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement